उत्तराखंड बोर्ड के मेधावी छात्र छात्राओं को सरकार देगी 40 हजार रुपए

Spread the love

राज्य में सरकार ने होनहार छात्रों के लिए एक सराहनीय घोषणा की है। उत्तराखंड बोर्ड में 10 वीं व 12 वीं के छात्रों को लैपटॉप खरीदने के लिए सरकार 40 हजार रुपये देगी। बताया जा रहा है कि सरकार आचार सहिंता लगने से पूर्व ही इस कार्य पूरा करने का प्रयास कर रही है। वर्ष 2019-20 के उत्तराखंड बोर्ड में 10 वीं व 12 वीं मेरिट लिस्ट में आने वाले छात्रों के खाते में डीबीटी के माध्यम से यह धनराशि डाली जाएगी।
इसके लिए विद्यायलयी शिक्षा परिषद रामनगर से ऐसे छात्र छात्राओं की सूची मंगा ली है। जिनमे 125 छात्र छात्राएं है जिन्हें लेपटॉप दिया जाना है। शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने बताया कि विभाग द्वारा इसकी कवायद तेज कर दी गई है। जिसके लिए 50 लाख रु. की व्यवस्था की गई है। शासन से आदेश मिलते ही छात्रों को यह धनराशि मुहैया करा दी जाएगी।


Spread the love