Friday, June 2, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडअच्छी खबर! अब राज्य के 56 और राज्य के बाहर इन चार...

अच्छी खबर! अब राज्य के 56 और राज्य के बाहर इन चार अस्पतालों में अपना इलाज करवा सकते हैं, यूपीसीएल कर्मचारी

देहरादून। राज्य के सभी यूपीसीएल में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर हैं। अब यूपीसीएल के अधिकारी और कर्मचारी प्रदेश के 56 निजी अस्पतालों और प्रदेश के बाहर भी चार अस्पतालों में अपना इलाज करावा सकेंगे। जिसके लिए उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड प्रबंधन ने इन सभी अस्पतालों को एक साल के लिए सूचीबद्ध कर दिया है।
यूपीसीएल की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार यूपीसीएल में कार्यरत और सेवानिवृत्त अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिजन नए वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रदेश के 56 अस्पतालों में इलाज करवा सकते हैं। साथ ही राज्य के बाहर मेदांता द मेडिसिटी गुरुग्राम , यशोदा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर गाजियाबाद मेट्रो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल, सेक्टर-12 व फोर्टिस एस्कोर्ट हार्ट इंस्टीट्यूट दिल्ली में भी यूपीसीएल में कार्यरत कर्मचारी और अधिकारी चार अस्पतालों में अपना इलाज करवा सकते हैं।
यह सभी अस्पताल सीजीएचएस की दरों पर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करेंगे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें