Sunday, June 4, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडदेवभूमि के बेटे ने बांग्लादेश में आयोजित बास्केटबॉल चैंपियनशिप में किया शानदार...

देवभूमि के बेटे ने बांग्लादेश में आयोजित बास्केटबॉल चैंपियनशिप में किया शानदार प्रदर्शन

हल्द्वानी। हलद्वानी के बेटे प्रशांत रावत ने बांग्लादेश में आयोजित साउथ एशियन बास्केटबाल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया। हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज के बीए तृतीय वर्ष में पढ़ने वाले छात्र प्रशांत रावत ने भारतीय टीम का हिस्सा बनकर बांग्लादेश मे शानदार प्रदर्शन किया हैं। बास्केटबाल चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक जीता हैं। जिसके बाद से देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी प्रशांत रावत की खूब सराहना हो रही हैं।

बता दें की प्रशांत रावत पीलीकोठी बाराही कालोनी में रहते हैं और उनके पिता एनएस रावत भी अंतरराष्ट्रीय बास्केटबाल खिलाड़ी रह चुके हैं, और उन्होंने इंडोनेशिया, सिंगापुर समेत कई देशों में भारत का प्रतिनिधित्व किया हैं। प्रशांत ने बताया कि जल्द ही टीम न्यूजीलैंड में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने जाएगी। प्रशांत की इस उपलब्धि पर एमबीपीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. बीआर पंत और खेल प्रशिक्षक डॉ. एससी टम्टा ने प्रशांत को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें