उत्तराखंड में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए डेडलाइन! सीएम धामी ने कहा 30 नवंबर तक काम नहीं हुआ तो करेंगे निलंबित

Spread the love

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए 30 नवंबर की डेडलाइन तय की है। अगर 30 नवंबर तक सड़कें गड्ढा मुक्त नहीं हुईं तो जिम्मेदार अफसरों को निलंबित किया जाएगा। सीएम धामी के इस फरमान से रोड निर्माण से जुड़े पीडब्ल्यूडी के अफसरों कर्मचारियों में हड़कंप मचा है।

आगामी दिसंबर महीने में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं। अभी तक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए करीब एक लाख 30 हज़ार करोड़ रुपए के एमओयू साइन हो चुके हैं। समिट को लेकर प्रदेश की प्रमुख सड़कों को बेहतर किया जा रहा है। हालांकि अभी तक सड़कों का काम पूरा नहीं हुआ है। सड़कों के अधूरे काम देखते हुए सीएम धामी ने मंगलवार को पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों को 30 नवंबर तक का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर इस समय सीमा तक सड़कें गड्ढा मुक्त नहीं हुईं तो अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। यही नहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बैठक के दौरान पीडब्ल्यूडी सचिव और अन्य सर्कल अधिकारियों को निर्देश दिया कि अधिकारी स्थलीय निरीक्षण करें। इसके अलावा चेतावनी दी कि निर्धारित समय के भीतर सड़कों के गड्ढा मुक्त न होने पर और कार्यों के प्रति किसी भी तरह की लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारियों के निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने कहा कि वे कभी भी सड़कों के निर्माण कार्यों और पैच वर्क से संबधित कार्यों का औचक निरीक्षण कर सकते हैं। लिहाजा स्मार्ट सिटी के कार्यों और आतंरिक सड़क मार्गों के कार्यों को युद्धस्तर पर किया जाए।


Spread the love