Saturday, December 2, 2023
No menu items!
Homeउत्तराखंडनैनीताल : भावी मतदाताओं का बनाया जा रहा वोटर आईडी कार्ड

नैनीताल : भावी मतदाताओं का बनाया जा रहा वोटर आईडी कार्ड

संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के अंतर्गत भारत के भावी मतदाताओं को जागरूक करने एवं उनके वोटर आईडी कार्ड बनाकर भारतीय संवैधानिक प्रक्रिया का हिस्सा बनाने के उद्देश्य से स्वीप टीम नैनीताल के माध्यम से विभिन्न प्रयास सक्रिय रूप से किए जा रहे हैं। जिला स्वीप सदस्य गौरीशंकर कांडपाल ने बताया कि जीजीआईसी हल्द्वानी तथा नगर पालिका इंटर कॉलेज काठगोदाम में संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान सक्रिय रूप से चलाया गया इस अवसर पर भावी मतदाताओं को फॉर्म 6,7,8 की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई उपस्थित बीएलओ के द्वारा फॉर्म 6 भरवाए गए जीजीआईसी हल्द्वानी की प्रधानाचार्या देवकी आर्या के द्वारा भावी मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया का हिस्सा बनने की शपथ दिलवाई गई ।
सीडीपीओ शीला रौतेला के द्वारा बच्चों से वोटर आईडी कार्ड बनवाने तथा जन जन तक यह संदेश फैलाने का आवाहन किया।
नगर पालिका इंटर कॉलेज काठगोदाम में प्रधानाचार्य गोस्वामी की उपस्थिति में नगर निगम से जुड़े विजय कर्नाटक तथा बीएलओ रश्मि आर्या, रुखसाना, छाया आर्य, हेमा लोहनी, सावित्री आर्य, गोविंदी लटवाल के द्वारा फॉर्म 6 भरवाए गए।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें