चंदन सिंह को वीरता के लिए सेना मेडल से किया जाएगा सम्मानित

Spread the love

अल्मोड़ा। पुलवामा के काकापोरा में तीन आतंकियों को ढेर करने वाले चौमू गांव के चंदन कनवाल को सेना मेडल से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें पुरस्कार के लिए चयनित करने पर उनके गांव में खुशी का माहौल है।

बता दें कि लमगड़ा ब्लॉक के चौमू गांव के गोविंद सिंह कनवाल के बेटे चंदन सिंह को बचपन से देश की सेवा करने का सपना था। राष्ट्रीय रायफल के सिपाही चंदन सिंह सीमा की सुरक्षा में तैनात थे। चंदन ने श्रीनगर के पुलवामा जिले के काकापोरा इलाके में तीन आतंकवादियों के एक घर में छिपे होने होने की सूचना पर उनकी टीम ने अभियान चलाया, और सिपाही चंदन ने अकेले ही तीनों आतंकवादियों को ढेर कर दिया। भारतीय सेना ने चंदन को वीरता के लिए सेना मेडल से सम्मानित करने का निर्णय लिया है। उनकी उपलब्धि पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है।


Spread the love