पुतला दहन को लेकर पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में तीखी नोकझोंक।

Spread the love

मसूरी।

उद्यान विभाग में हुए घोटाले को लेकर आज शहर कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा शहीद भगत सिंह चौक पर सरकार का पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया और जैसे ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन करने का प्रयास किया तो पुलिस द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पुतला छीन लिया गया जिस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है और विपक्ष को उसका काम करने से रोक रही है जिसका जवाब आने वाले लोकसभा चुनाव में प्रदेश की जनता भाजपा सरकार को देगी
इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन कर रही है और भाजपा सरकार उसको दबाने की कोशिश कर रही है लेकिन आज जिस तरह से पुलिस प्रशासन द्वारा लोकतंत्र की हत्या की गई है इसकी कड़ी शब्दों में निंदा की जानी चाहिए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में कई घोटाले हो रहे हैं और हाल ही में उद्यान विभाग घोटाले को लेकर हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा कि घोटाले में दोषी अधिकारियों और भाजपा नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए
इस मौके पर छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष महेश चंद्र ने पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विरोध करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रही थी लेकिन पुलिस द्वारा उनके हाथों से पुतला छीन लिया गया इससे साफ जाहिर होता है कि प्रदेश सरकार घोटालेबाज नेताओं और अफसरों को बचाना चाहती है उन्होंने कहा कि इसका जवाब जनता सरकार को देगी


Spread the love