उत्तराखंड के अंकुश मिश्रा ने देश के सर्वश्रेष्ठ साइबर कॉप में पहला स्थान किया प्राप्त

Spread the love

उत्तराखंड पुलिस के सीओ साइबर अंकुश मिश्रा ने देश के सर्वश्रेष्ठ साइबर कॉप में प्रथम स्थान हासिल किया है। डाटा सिक्योरिटी काउंसलिंग ऑफ इंडिया द्वारा नई दिल्ली में 16 वें डीसीएसआई एक्सीलेंस अवार्ड 2021 आयोजित किया गया। जिसमें उत्तराखंड के पुलिस अफसर अंकुश मिश्रा ने देश के सर्वश्रेष्ठ साइबर कॉप में पहला स्थान हासिल कर राज्य का मान बढ़ाया है।

बता दें कि देश के सभी राज्यों के प्रतिनिधियों ने 16 वें डीसीएसआई एक्सीलेंस अवार्ड 2021 प्रतिभाग किया। जिसमें उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक के निर्देशन पर व एसटीएफ एसएसपी के पर्यवेक्षण में पुलिस उपाधीक्षक साइबर क्राइम स्पेशल टास्क फोर्स अंकुश मिश्रा को नामित किया गया। इस कार्यक्रम में सम्पूर्ण देश के 55 साइबर मामलों में से सर्वश्रेष्ठ तीन मामलों का चयन कर अंतिम सूची जारी की गई। जिसमें स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड, आंध्रा पुलिस और सीआईडी कर्नाटक को स्थान हासिल हुआ। इस दौरान अंकुश मिश्रा को उनकी इस उपलब्धि के लिए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


Spread the love