Thursday, March 28, 2024
No menu items!
Homeउत्तराखंडथर्टी फर्स्ट व न्यू ईयर का जश्न मनाने हिल स्टेशन पहुँचने वाले...

थर्टी फर्स्ट व न्यू ईयर का जश्न मनाने हिल स्टेशन पहुँचने वाले पर्यटक रात के समय नहीं कर सकेंगे पार्टी

ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए थर्टी फर्स्ट और न्यू ईयर की जश्न मनाने भारी संख्या में देश विदेशों से उत्तराखंड पहुँचने वाले पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिसके चलते उत्तराखंड में नाइट कर्फ़्यू लगा दिया गया है। वहीं हिल स्टेशनों पर पहुँचने वाले सैलानी 12 बजे के बाद सार्वजनिक स्थानों पर पार्टी नहीं मना सकेंगे।

उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर शासन ने रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक नाईट कर्फ़्यू लगा दिया गया है। जिस वजह से थर्टी फर्स्ट पर पर्यटक अन्य वर्षों की भांति इस वर्ष भी 12 बजे मालरोड और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर पार्टी नही मना सकेंगे। पर्यटकों को केवल होटलों में ही जश्न मनाने की परमिशन है। लेकिन इस दौरान भी लोगों को कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा। वहीं एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें