Saturday, September 23, 2023
No menu items!
Homeअपराधसटोरिए को पकड़ने गई पुलिस के साथ हाथापाई!वीडियो वायरल

सटोरिए को पकड़ने गई पुलिस के साथ हाथापाई!वीडियो वायरल

प्रदेश के मंगलौर में गुरुवार देर रात सटोरियों को पकड़ने गई पुलिस टीम के साथ कुछ लोगों ने हाथापाई कर दी। इस दौरान ये लोग हिरासत में लिए गए सटोरियों को भी छुड़ा ले गये. इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया गया। इसके बाद अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ लोग पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और बहसबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.
बता दें गुरुवार रात करीब एक बजे मंगलौर चौकी पुलिस को सूचना मिली थी कि कस्बे के किला मोहल्ले में एक युवक सट्टा लगवा रहा है। सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताए गए ठिकाने पर छापा मारा. पुलिस ने जैसे ही सट्टा लगवा रहे सटोरिये को हिरासत में लिया तो उसके परिजनों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर-शराबे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गये। पुलिस ने जैसे ही पकड़े गए सटोरिए को गाड़ी में बैठाकर ले जाने का प्रयास किया तो भीड़ में से कुछ लोगों ने सटोरिये को पुलिस के चंगुल से छुड़ा लिया। इस दौरान पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और बहस भी हुई। वहीं भीड़ में मौजूद किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर से दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और बहस कर रहे हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें