एक्शन में नैनीताल नगरपालिका! पंत पार्क पर अब एक ओर ही लगेंगे फड़, अवैध फड़ो के खिलाफ होगी कार्रवाई– ईओ अशोक कुमार वर्मा

Spread the love

नैनीताल। मल्लीताल स्थित पंत पार्क में लग रहें अवैध फड़ो को लेकर कमिश्नर के सख्ती के बाद अब नगरपालिका प्रशासन एक्शन मोड पर आ गया है। जिस पर पालिका ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पन्तपार्क से अवैध फड़ो को हटा दिया साथ ही पार्क के एक ओर फड़ लगाने के निर्देश दिए है। वही सख्त हिदायत दी है कि यदि अब कोई भी फड़ कारोबारी नियमों का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब हो कि बीते दिनों कमिश्नर की सख्ती के बाद उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन व तहसीलदार नवाजिश खलीक ने संयुक्त रूप से पंत पार्क में लगे फड़ो का निरीक्षण किया था और कार्रवाई करते हुए दर्जनों फड़ कारोबियों के सामान भी जब्त किए थे। इसके साथ ही पंत पार्क पर लंबे समय से लावारिस पड़े फड़ो को भी सीज किया गया। एसडीएम जैन ने चेतावनी दी थी कि यदि पन्तपार्क पर फड़ कारोबारियों द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो इस पर जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। जिसके बाद शुक्रवार को पालिका अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा पालिका टीम व पुलिस फोर्स के साथ पन्तपार्क पहुँचे और फड़ कारोबारियों को निर्देशित किया कि 121 से अधिक व्यवसायी पार्क में फड़ न लगाए साथ ही एक ओर फड़ लगाएं। इस दौरान टीम ने कई कारोबारियों का सामान भी ज़ब्त किया। कहा कि यदि किसी भी फड़ व्यवसायी द्वारा नियमो का उल्लंघन किया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान टीआई हिमाशु चन्द्रा, शिवराज सिंह राणा , दीपराज , नीरज, एसएसआई दीपक , पुलिस टीम समेत अन्य लोग मौजूद रहें।


Spread the love