Wednesday, June 7, 2023
No menu items!
Google search engine
HomeUncategorizedदिव्यांगो के लिए काम की खबर! दूरस्थ क्षेत्रों के दिव्यांगजनो के...

दिव्यांगो के लिए काम की खबर! दूरस्थ क्षेत्रों के दिव्यांगजनो के यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए 11 से 12 जून तक इन क्षेत्रों में लगेंगे मिनी कैंप, संबंधित जानकारी लिंक में

भीमताल। मुख्य विकास अधिकारी डॉ.संदीप तिवारी के निर्देषों के क्रम मे समाज कल्याण विभाग द्वारा जनपद में कार्यरत आंगनबाड़ी सहायिका/कार्यकत्री एवं सेविकाओं के माध्यम से मानवीय दृष्टि से दिव्यांगजनों के कल्याणार्थ यूडीआईडी कार्ड बनाये जाने हेतु सूचना चाही गयी है। विकासखण्ड बेतालघाट में कार्यरत आंगनबाड़ी सुपरवाईजर/कार्यकत्रियों से प्राप्त सूचना के आधार पर विकासखण्ड में लगभग 150 दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड पंजीकरण किये जाने अवशेष है। अवशेष 150 दिव्यांगजन ऐसे दूरस्थ क्षेत्रों में निवासरत हैं जहाँ से उनका हल्द्वानी अथवा नैनीताल आना असम्भव है। इन परिस्थितियों को देखते हुए विकासखण्ड बेतालघाट में निम्न विवरणानुसार छोटे-छोटे मिनी कैंम्पों का आयोजन किया जा रहा है।
शिविर की तिथि, स्थान एवं समय
11 जून 2022 सामुदायिक को स्वास्थ्य केन्द्र, भवाली प्रातः 9.00 बजे, 11 जून को रा0प्रा0वि0, धूना रातीघाट प्रातः 10.30 बजे
11 जून महिला सभागार, गरम पानी अपराह्न 12.30 बजे,11 जून बादरकोट पंचायतघर सायं 3.00 बजे,11 जून को सिमलखा पंचायतघर सायं 4.30 बजे,11 जून को मल्ला गांव, विश्राम स्थल सायं 5.30 बजे
12 जून धर्मशाला भतरोजखान प्रातः 9.00 बजे,8 जून तल्ली सेठी, ईश्वर सिंह डीलर मनराल प्रातः 11.00 बजे,12 जून राजकीय प्राथमिक वि0, हल्द्वयानी अपराह्न 12.00 बजे,12 जून प्रेम बल्लभ बेलवाल राजकीय इण्टर कालेज, बेतालघाट अपराह्न 1.00 बजे,12 जून तल्ला बर्धो अस्पताल, बर्धो अपराह्न 3.00 बजे निम्न स्थानों पर मिनी कैंम्पों का आयोजन किया जा रहा है।
सीडीओ तिवारी ने संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकत्री/सहायिकाओं को निर्देशित किया है कि जिलाधिकारी महोदय के द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में उनके द्वारा एकत्रित की गयी सूचना के आधार पर उपरोक्त आयोजित होने वाले मिनी शिविरों में यूडीआईडी कार्ड पंजीकरण हेतु दिव्यांगजनों को प्रतिभाग करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। साथ ही समाज कल्याण विभाग द्वारा शिविर में दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग दिये जाने हेतु चिन्हीकरण का कार्य भी किया जायेगा।
इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी,दीपाँकर घिल्डियाल नैनीताल ने बताया कि जनपद में 7000 दिव्यांगजनों को समाज कल्याण विभाग द्वारा यूडीआईडी हेतु आवेदन कराया जा चुका है। इसके अतिरिक्त षेश दिव्यांगजनों के बाल विकास, नेहरू युवा कल्याण, ग्राम विकास, कॉमन सर्विस सैन्टर, के सहयोग से यूडीआईडी कार्ड बनाये जाने हेतु कार्यवाही की जा रही है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें