अच्छी खबर! वृद्धावस्था, विधवा व दिव्यांगों को मिलने वाली पेंशन धनराशि में हुई बढ़ोतरी

Spread the love

हल्द्वानी– समाज कल्याण विभाग की ओर से वृद्धावस्था, विधवा व दिव्यांगों की पेंशन दरों में रूपये 100 प्रतिमाह की दर से वृद्धि कर रुपये 1500 प्रतिमाह कर दी गई है।
इस आशय की जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव एल फैनई ने बताया कि दिव्यांग, बुजुर्ग व विधवा महिलाओं की पेंशन 1500 रुपये प्रतिमाह हो गई है, पेंशन योजना का लाभ ले रहे लाभार्थियों के खाते में समाज कल्याण विभाग द्वारा अब सीधे हर तीन माह में 4500 रुपये की पेंशन भेजी जाएगी। इससे पूर्व मार्च माह तक हर तीन माह में पेंशनधारियों के खाते में 1400 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से 4200 रुपये पेंशन भेजी जा रही थी। पेंशन में वृद्धि होने से समस्त पेंशनधारकों को लाभ मिलेगा।
———————–
इसके साथ ही दिनांक 30 अप्रैल को क्षेत्रीय रेशम उत्पादन अनुसंधान केन्द्र द्वारा किसान मेले का आयोजन शीत जल मत्स्यकी अनुसंधान निदेशालय भीमताल में किया जा रहा है। इस आशय की जानकारी देते हुए वैज्ञानिक ए एस वर्मा ने बताया कि किसान मेले मेे केन्द्रीय रेशम बोर्ड, वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार, बैंगलूरू के सदस्य सचिव, उत्तराखण्ड सरकार के रेशम निदेशक, केन्द्रीय टसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान रांची व अन्य वैज्ञानिक प्रतिभाग करेंगें। उन्होंने समस्त किसानों से मेले में प्रतिभाग कर लाभ लेने का अनुरोध किया है।


Spread the love