चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए केंद्र से मिले 28 करोड़, यात्रा मार्ग पर तैनात होंगे 100 स्वास्थ्य मित्र

Spread the love

उत्तराखंड चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए केंद्र सरकार ने बजट जारी किया है। दरअसल चार धाम में व्यवस्थाओं के लिए केंद्र सरकार ने राज्य को 28.13 करोड़ रुपए अतिरिक्त बजट के रूप में स्वीकृत कर दिए हैं। इस बजट के तहत श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कैथ लैब की स्थापना के साथ ही आधुनिक ऑपरेशन थियेटर के निर्माण की भी स्वीकृति मिल गई है। यही नहीं चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को विशेष स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर 100 स्वास्थ्य मित्रों की तैनाती भी की जाएगी। इसके अलावा केंद्र सरकार ने चारधाम यात्रा में तैनात चिकित्सकों, नर्सों, पैरामेडिकल स्टाफ और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिये प्रोत्साहन भत्ता देने पर भी सहमति जता दी है। जिससे यात्रा मार्गों पर तैनात स्वास्थ्य कर्मचारियों को सीधे फायदा मिलेगा। केंद्र से इसकी स्वीकृति मिलने पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया का आभार व्यक्त जताया है। दरअसल राज्य सरकार ने चारधाम में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने और श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार से अतिरिक्त बजट की मांग की थी।

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि चारधाम में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए पिछले महीने केंद्र सरकार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत करीब 32.85 करोड़ रुपए के अतिरिक्त बजट का प्रस्ताव भेजा था। जिस पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य सरकर के अतरिक्त बजट के प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए चारधाम यात्रा के लिये 28.13 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दे दी है। इस बजट में से 8 करोड़ रुपए से राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर गढ़वाल में कैथ लैब बनाने के साथ ही 1.62 करोड़ रुपए कैथ लैब के संचालन के लिए मानव संसाधन पर खर्च किए जायेंगे। इसके साथ ही एक करोड़ रुपए से आधुनिक ऑपरेशन थियेटर का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा चारधाम यात्रा में तैनात चिकित्सकों, नर्सों, पैरामेडिकल स्टाफ और चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों के प्रोत्साहन भत्ते पर 16 करोड़ 47 लाख रुपए व्यय किया जाएगा। साथ ही चारधाम यात्रा में तीर्थ यात्रियों को विशेष स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये केन्द्र सरकार ने यात्रा मार्गों पर 100 स्वास्थ्य मित्रों की तैनाती को भी मंजूरी दी है। इनके वेतन और प्रोत्साहन भत्ता के लिये अलग से एक करोड़ की धनराशि को भी मंजूरी दी है। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि केंद्र सरकार ने पहली बार चारधाम में स्वास्थ्य सेवाओं को व्यवस्थित और सुलभ बनाने के लिये अतिरिक्त धनराशि को मंजूरी दी है।


Spread the love