कैबिनेट बैठक में छाया रहा मंत्री प्रेमचंद ‘पिटाई’ मुद्दा! 13 प्रस्तावों पर लगी मुहर, नई चारा नीति को मिली मंजूरी

Spread the love

 

धामी सरकार की कैबिनेट बैठक में आज 13 प्रस्तावों पर मुहर लगी। इसमें पर्यटन विभाग में चारधाम यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन का गठन करने का फैसला किया गया है. उस कमेटी में 11 पद सृजित किये गये हैं। ये कमेटी चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करेगी। इसके साथ ही उत्तराखंड चारा नीति बनाने का फैसला भी कैबिनेट बैठक में लिया गया है।

धामी सरकार की कैबिनेट बैठक संपन्न हो गई है। कैबिनेट बैठक में धामी सरकार ने 13 प्रस्तावों पर मुहर लगाई है। जिसमें उत्तराखंड चारा नीति बनाने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही कोषागार की नियमावली में संशोधन पर भी फैसला लिया गया है। धामी सरकार की कैबिनेट बैठक में पिरुल से पेलेट बनाने और पिरुल जमा करने वालों को 3 रूपए दिये जाने का फैसला लिया गया है। धामी सरकार की कैबिनेट बैठक में सभी मंत्री शामिल हुए। कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, मंत्रिमंडल बैठक में वर्चुअली जुड़े. कैबिनेट बैठक के दौरान मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल का मामला चर्चाओं में रहा। साथ ही कैबिनेट मंत्री रहे चंदन राम दास के निधन का शोक प्रस्ताव पढ़ा गया। इस दौरान दो मिनट का मौन रखा गया. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे श्रद्धालुओं और यात्रियों की संख्या को देखते हुए सरकार ने चार धाम यात्रा के दृष्टिगत बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए ‘चारधाम यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन’ का गठन करने जा रही है, जो पूरे साल भर काम करेगी।


Spread the love