Thursday, November 30, 2023
No menu items!
HomeUncategorizedनैनीताल : 20वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय जनपद वाहिनी पुलिस फुटबाल प्रतियोगिता का क्वाटर्र...

नैनीताल : 20वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय जनपद वाहिनी पुलिस फुटबाल प्रतियोगिता का क्वाटर्र फाइनल राउण्ड का हुआ आयोजन

नैनीताल ::- 20वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय जनपद/वाहिनी पुलिस फुटबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन में क्वाटर्र फाईनल राउण्ड का हुआ आयोजन, एसएसपी नैनीताल ने प्रतिभागी टीमों को दी शुभकामनाएं।

मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में चल रहे 03 दिवसीय 20वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय पुलिस/वाहिनी पुलिस फुटबाल प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस के मुख्य अतिथि के रूप में पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा फुटबॉल प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल राउड की शुरूआत करते हुये सभी प्रतियोगी टीमों को शुभकामनाएं दी गयी।
द्वितीय दिवस 08 टीमों के द्वारा मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में मैच खेलें गये। जिसमें से 04 टीमें (उ.सि.नगर, देहरादून, हरिद्वार, 31वी वाहिनी पीएसी रूद्रपुर ) विजयी होकर अगले चरण की प्रतियोगिता के लिये आगे बढीं।
प्रथम मैच- 40वीं वाहिनी पीएसी व उधम सिंह नगर के बीच खेला गया जिसमें 0-2 के स्कोर से उधम सिंह नगर विजयी रही।

द्वितीय मैच- देहरादून व चम्पावत के बीच खेला गया जिसमें 1-0 के स्कोर से जनपद देहारादून विजयी रही।

तृतीय मैच- 46वी वाहिनी पीएसी0 व हरिद्वार के बीच खेला गया जिसमें 0-1 पैनाल्टि शॉटआउट के स्कोर से जनपद हरिद्वार विजयी रही

चतुर्थ मैच- 31वी वाहिनी पीएसी रूद्रपुर व आई0आर0बी0 द्वितीय देहरादून के बीच खेला गया जिसमें 2-0 के स्कोर से 31वी वाहिनी पीएसी रूद्रपुर विजयी रही।

30 अक्टूबर को प्रातः 9ः00 बजे से
1़-31वी वाहिनी पीएसी रूद्रपुर और जनपद उ.सि.नगर

2-जनपद देहरादून और जनपद हरिद्वार।
के बीच सेमीफाईनल राउण्ड के मैच खेले जायेंगे। जिनमें से 02 विजेता टीमों के बीच सायं 3ः00 बजे से फाईनल मैच खेला जायेगा। फुटबाल प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस उपमहानिरीक्षक, कुमांयू परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा किया जायेगा।

प्रतियोगिता के दौरान डॉ.जगदीश चन्द्र, एसपी अपराध/यातायात नैनीताल,हरबंस सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, भूपेन्द्र सिंह धौनी सीओ हल्द्वानी, विभा दीक्षित सी.ओ नैनीताल, नितिन लोहनी, सी.ओ टैफिक नैनीताल, भगवत सिंह राणा, प्रतिसार निरीक्षक नैनीताल तथा जनपदों व वाहिनियों के कर्मी मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें