देहरादून – युवाओं की पसंद पुष्कर सिंह धामी को बीजेपी ने एक बार फिर सौंपी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की कमान, 12वें मुख्यमंत्री बने धामी

Spread the love

देहरादून– 10 मार्च को आए विधानसभा चुनाव 2022 के परिणामों में उत्तराखंड में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की थी। लगातार दूसरी बार राज्य में बीजेपी ने अपनी ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। वहीं इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने गृह क्षेत्र खटीमा से चुनाव लड़ा था। लेकिन इसमें सीएम प्रत्याशी धामी को हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद राज्य में बीजेपी की बैठकों के बीच सीएम के चुनाव को लेकर माथापच्ची शुरु हो गई थी। जिसमें मुख्यमंत्री की रेस में सीएम धामी सबसे आगे चल रहें थे और युवाओं की सबसे पहली पसंद भी धामी ही थे। वहीं इस रेस में सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, ऋतु खंडूरी, अजय भट्ट, अनिल बलूनी, धन सिंह रावत व सतपाल महाराज समेत कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल थे। जिसपर भाजपा आलाकमान ने देहरादून में सोमवार को विधायक दल की बैठक का आयोजन किया था। जिसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पुष्कर सिंह धामी को देर शाम पुष्कर सिंह धामी के नाम पर उत्तराखंड के 12 वें मुख्यमंत्री के नाम पर मोहर लगा दी हैं। जिसके बाद अब पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के 12 वें नए मुख्यमंत्री बन गए हैं।


Spread the love