हल्द्वानी पुलिस के हत्थे चढ़ा अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह का एक सदस्य, हल्द्वानी में चोरी की घटना को अंजाम देने की थी योजना

Spread the love

हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने बीते माह फरवरी में मंगलपड़ाव मुख्य बाजार स्थित दुकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुए अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया हैं। जिसके पास से चोरी का सामान और 50 हजार रुपए भी बरामद हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक बीते माह 24 फरवरी की देर रात चोरों ने हल्द्वानी मंगलपड़ाव मुख्य बाजार में स्थित दुकानों में सेंधमारी करते हुये कई दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए लाखों की की नकदी व अन्य सामान में हाथ साफ कर लिया था। जिसपर कारखाना बाजार हल्द्वानी निवासी सन्नी नागपाल पुत्र सुमन कुमार ने हल्द्वानी थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की थी, जिसपर पुलिस ने सन्नी की तहरीर के आधार पर धारा 457/380/411 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी थी।
चोरी की घटना के खुलासे के लिए एसएसपी पंकज भट्ट ने अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में पुलिस व एसओजी की टीम का गठन किया था। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास व शहर हल्द्वानी में 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करते हुए सर्विलांस के माध्यम से संदिग्धों की तलाश की गयी। जिसपर पुलिस द्वारा शनिवार को चोरी की घटना में शामिल गैंग के एक सदस्य दिनेश चरपोटा पुत्र छदनु चरपोटा निवासी ग्राम पाडला गणेशीलाल थाना बूंगड़ा जिला बांसवाड़ा राजस्थान को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया है । वहीं घटना में शामिल उसके अन्य साथी हरीश चरपोटा व गणेश चरपोटा फरार है, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई हैं।
पुलिस पूछताछ में दिनेश ने बताया की वह और उसके उसके दोनो साथी राजस्थान के आदिवासी जनजाति से सम्बन्धित है, और उन्होंने राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश , महाराष्ट ,गुजरात, जम्मू कश्मीर , मध्य प्रदेश , हिमांचल प्रदेश, हरियाणा पंजाब राज्यों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। जिनके खिलाफ इन राज्यों में चोरी के 40 से 50 मामलेदर्ज हैं।
बताया की वह लोग दिन के समय रैकी करते हैं और रात को सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं।
बताया की मंगलपडाव बाजार में हुई चोरी में भी वह और उसके साथी शामिल थे। और इस चोरी में गैंग के प्रत्येक सदस्य के हिस्से में 01 लाख 13 हजार रुपये आये थे। जांच में यह भी ज्ञात हुआ कि गैंग के सदस्य अन्य राज्यों को जाने के लिये हवाई जहाज से भी सफर करते है तथा चोरी में प्राप्त रूपयो से अय्याशी करते है । हल्द्वानी शहर में चोरी की घटना में गैंग के हाथ अच्छी धनराशि हाथ लगी थी जिस कारण इन तीनों के द्वारा एक बार फिर से हल्द्वानी में चोरी की घटना को अंजाम देने का प्लान बनाया जा रहा था। लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया।


Spread the love