उत्तराखंड विशेष: रामनगर G-20 की आड़ में हो गया गजब का खेला! ‘रूपान्तरण’ वाली ‘मैडम’ ने ढिकुली स्कूल के सौंदर्यीकरण के नाम पर 82.5 लाख में ऐसा रूपान्तरण किया कि दशा और दुर्दशा में अंतर करना हुआ मुश्किल
हेमंत गोनिया के द्वारा लगाई गयी आरटीआई में मिली जानकारी के अनुसार जी 20 मैनेजमेंट के लिए जिलाधिकारी नैनीताल के द्वारा रामनगर के ढिकुली में एक ही परिसर में स्थित इंटरमिडिएट कॉलेज और प्राइमरी स्कूल के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के लिए 82.48 लाख का बजट दिया गया और विदेशी मेहमानों से लेकर सीएम धामी से आदर्श स्कूल में हुए सौंदर्यीकरण के लिए वाहवाही बटोरी गयी साथ ही यूट्यूब से लेकर मीडिया में खूब प्रचार और प्रसार भी किया गया ।
- Advertisment -