उत्तराखण्डः धारचूला में विद्युत लाइन की चपेट में आई महिला! लोगों ने पहुंचाया अस्पताल, यूपीसीएल के खिलाफ आक्रोश

Spread the love

धारचूला। यहां तहसील के नया बस्ती क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से एक महिला घायल हो गयी। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि महिला विद्युत लाइन की चपेट में आने से घायल हुई थी। लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में कई घटनायें होने के बाद भी यूपीसीएल की ओर से समस्या समाधान के लिए कोई पहल नहीं हो रही है। नया बस्ती क्षेत्र में एनएच चौड़ीकरण कार्य के चलते 11 केवी विद्युत लाइन का एक पोल क्षतिग्रस्त हो गया था। पोल क्षतिग्रस्त से लाइन ढीली पड़ गई है, जिससे करंट जमीन में उतर रहा है। शुक्रवार की सुबह लगभग सात बजे नया बस्ती निवासी पार्वती सीपाल जानवरों को लेकर जंगल की ओर जा रही थी। इसी दौरान वे जमीन में उतरे करंट की चपेट में आ गई। करंट का झटका लगने से वह जमीन पर गिरकर घायल हो गई। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जमीन पर पड़ी पार्वती देवी को ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया। ग्रामीणों ने कहा कि लंबे समय से जमीन में करंट आ रहा है। उनके कई जानवर करंट की चपेट में आ चुके हैं। स्कूली बच्चों को भी करंट लग चुका है।


Spread the love