Sunday, May 19, 2024
No menu items!
Homeउत्तराखंडउत्तराखण्डः पानी के लिए तरसे थापली के ग्रामीण! समस्या लेकर पहुंचे जिलाधिकारी...

उत्तराखण्डः पानी के लिए तरसे थापली के ग्रामीण! समस्या लेकर पहुंचे जिलाधिकारी के दरबार, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

पौड़ी। पौड़ी जिले के विकासखंड कल्जीखाल के थापली के ग्रामीण लंबे समय से चली आ रही पेयजल की समस्या को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी समस्या को अपर जिलाधिकारी के समक्ष रखा। ग्रामीणों ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल हर घर जल योजना के तहत थापली गांव के अनुसूचित जाती की बस्ती में पेयजल लाइन अभी तक नहीं बिछाई गई है। जिससे ग्रामीणों को पेयजल को लेकर काफी समस्या हो रही है ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें पानी लेने के लिए डेढ़ से दो किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। सामाजिक कार्यकर्ता दीपक असवाल ने बताया कि पेयजल की समस्या को लेकर पहले भी उच्च अधिकारियों से मिल चुके हैं लेकिन अधिकारियों से सिर्फ उन्हें कोरे आश्वासन मिले। इस मौके पर पहुंचे ग्रामीण महिलाओं ने कहा कि यदि जल्द गांव में पेयजल उपलब्ध नहीं होता है तो इसको लेकर वह जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें