उत्तराखण्डः देहरादून और हरिद्वार से पकड़े गए दो नशा तस्कर! चरस और नशीले इंजेक्शन बरामद

Spread the love

देहरादून। राजधानी देहरादून और हरिद्वार से दो नशा तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान जहां देहरादून में करीब आधा किलो चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार हुआ है तो वहीं हरिद्वार के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र से लाखों रुपए के नशीले इंजेक्शन के साथ एक अंतरराज्यीय नशा तस्कर पुलिस के हाथ लगा है। जिसके पास से करीब 550 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए हैं। उत्तराखंड एसटीएफ की एएनटीएफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) ने गंगनहर कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर एक तस्कर को पाडली गुज्जर रोड के पास से दबोचा है। आरोपी का नाम हसीन है, जो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला है। आरोपी के पास से लाखों रुपए की 550 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद हुए हैं। एसटीएफ ने आरोपी के खिलाफ रानीपुर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है। वहीं, देहरादून के पटेल नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक तस्कर को दबोचा है। आरोपी के पास से 467 ग्राम चरस बरामद की गई है। पुलिस की मानें तो आरोपी का नाम दयाराम चौहान है। जो उत्तरकाशी का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि आरोपी तस्कर चरस बेचने आया था, लेकिन पुलिस के हाथ आ गया।


Spread the love