बड़ी खबरः बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर टूटा चट्टान! दो घंटे तक बाधित रहा यातायात, लोगों को उठानी पड़ी परेशानी

Spread the love

चमोली। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चट्टान टूटने से मंगलवार को यातायात अवरूद्ध हो गया। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हुई। नेशनल हाईवे बाजपुर के पास बंद हुआ था। यहां चट्टान टूटकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिर गई थी। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बाजपुर के पास चट्टान टूटने से अवरुद्ध हो गया। सड़क पर मलबा आने के बाद राहगीरों की सुरक्षा को देखते हुए थाना चमोली की पुलिस मौके पर पहुंची। पूर्व में भी बाजपुर में नेशनल हाईवे कई बार राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनता रहा है। चारधाम परियोजना के तहत सड़क चौड़ीकरण के कार्य के बाद इस जगह पर आवाजाही करना जोखिम भरा बना हुआ है। कई लोग इस जगह पर पत्थर गिरने से घायल भी हो चुके हैं और कई लोगों की जान बाल बाल बची है। थाना अध्यक्ष चमोली कुलदीप रावत ने बताया कि राहगीरों को कोठियाल नंदप्रयाग सड़क से आवाजाही करवाई जा रही है। संबंधित एजेंसी को सड़क से मलबा हटवाने के लिए कहा गया है। एनएचआईडीसीएल के द्वारा 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पोकलैंड मशीन से राष्ट्रीय राजमार्ग का मलबा हटाकर राजमार्ग आवाजाही के लिए सुचारू कर दिया गया है।


Spread the love