उत्तराखण्डः सड़क पर काल बनकर दौड़ा ट्रक! दोपहिया वाहनों को रौंदा, चपेट में आने से लड़की की मौत

Spread the love

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां गंगोत्री हाइवे डुण्डा के पास सड़क पर जा रही एक युवती को बेकाबू डंपर वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे युवती की मौत हो गयी। घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार डुंडा सैणी के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने दर्जनों वाहनों को रौंद दिया। बताया जा रहा है कि चालक नशे की हालत में था। पुलिस ने लड़की के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार ट्रक डुंडा से उत्तरकाशी के लिए आ रहा था तभी ट्रक अनियंत्रित हो गया और डुंडा सैणी के पास दर्जनों टू व्हीलर गाड़ियों को रौंद दिया। जिसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर एक मकान के ऊपर चढ़ गया। ट्रक की चपेट में आने से एक लड़की की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सुजाता पुत्री रघुवीर सिंह सामान लेने गई थी, तभी वह हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि चालक नशे की हालत में था। घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए भागने लगे। लोग कुछ समझ पाते तब तक दर्जनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे और हादसे में एक लड़की की जान जा चुकी थी। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुट गई है।


Spread the love