उत्तराखण्डः एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता! प्रेमचंद अग्रवाल के भाई के घर में डकैती का मामला, 2 लाख का ईनामी बदमाश गिरफ्तार

Spread the love

देहरादून। उत्तराखण्ड एसटीएफ को एक बड़ी सफलता मिली है। डोईवाला में प्रेमचंद अग्रवाल के रिश्तेदार के घर पर हुई डकैती के मामले में एसटीएफ ने 2 लाख रुपए के ईनामी बदमाश परवेज डकैत को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है। साल 2022 से जनपद देहरादून के थाना डोईवाला से डकैती के जघन्य और सनसनीखेज मुकदमे शामिल था। गिरफ्तार आरोपी परवेज उर्फ बाबा एक कुख्यात अपराधी है। जिसके खिलाफ अब तक डकैती, लूट, चोरी और हत्या के प्रयास के करीब 2 दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं। बता दें 15 अक्टूबर 2022 को शीशपाल अग्रवाल निवासी घराट रोड गली थाना डोईवाला देहरादून के घर में दोपहर के समय घर में घुसकर हथियारों के बल पर घर के सदस्यों को कमरे में बन्धक बनाकर जान से मारने की धमकी देते हुए लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। जिसमें डकैतों ने घर पर रखी काफी मात्रा में नगदी एवं जेवरात लूट लिये। डकैती की उक्त सूचना के आधार पर थाना डोईवाला पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। डकैती में शामिल बदमाशों में से 8 आरोपी महबूब, मुनव्वर, शमीम, तहसीम क्रैशी, रियाज, नावेद, इकबाल, मेहरबान उर्फ बावला और वसीम उर्फ काला को पहले ही पुलिस द्वारा माल (नगदी जेवरात) के गिरफ्तार किया जा चुका था।


Spread the love