Saturday, September 23, 2023
No menu items!
Homeअपराधपेट्रोल पम्प कर्मियों के साथ जमकर मारपीट! एसोसिएशन ने जताया कड़ा विरोध

पेट्रोल पम्प कर्मियों के साथ जमकर मारपीट! एसोसिएशन ने जताया कड़ा विरोध

हल्द्वानी के कुसुमखेड़ा स्थित अब्दुल्लाह पेट्रोल पम्प में युवकों द्वारा पेट्रोल पम्प कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटना सामने आयी है। घटना का विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि पेट्रोल पम्प में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ युवकों ने पहले गाली- गलौज की, कर्मचारियों ने विरोध किया, तो मारपीट पर उतर आए और लात-घूंसे चलाने लग गए। पेट्रोल पम्प एसोसिएशन ने इस घटना पर कड़ा विरोध जताया है। वहीं शहर के तमाम पेट्रोल पंप संचालकों ने घटना पर पुलिस कार्रवाई की मांग उठाई है। जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह कुछ युवक कुसुमखेड़ा स्थित अब्दुल्ला पेट्रोल पंप पहुंचे। किसी बात पर बदमाशों का पेट्रोल पंप में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ विवाद हो गया। देखते ही देखते उक्त लोगो ने कर्मचारियों के साथ गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी। वही कुछ लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना ली। जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो मे देखा जा सकता है कि किस तरीके से पेट्रोल पंप में काम करने वाले कर्मचारी के साथ कई लोग मारपीट कर रहे हैं, वही इस घटना से पेट्रोल पंप एसोसिएशन में आक्रोश व्याप्त है। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। एसओ मुखानी रमेश बोहरा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उधर, एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने बताया कि इस संबंध में पेट्रोल पंप स्वामी बैठक करेंगे। जिसके बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें