उत्तराखण्डः रुद्रपुर पुलिस ने किया चोरी का खुलासा! आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सामान हुआ बरामद

Spread the love

रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में ब्यूटी पार्लर से हुई चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए चोरी का सामान बरामद किया है। जानकारी देते हुए रुद्रपुर की सीओ सिटी अनुष्का बडोला ने बताया रविंद्रनगर श्याम टाकीज रोड स्थित ब्यूटी पार्लर में अज्ञात चोर के द्वारा ब्यूटी पार्लर का ताला और शीशा तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें 40 हजार रूपये की नगदी मोबाईल फोन के साथ ही ब्यूटी पार्लर में रखें सोने के जेवरात भी चोरी किए थे। पुलिस टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अज्ञात चोर की शिनाख्त की गई अब पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी संदीप कश्यप पुत्र ललित प्रसाद निवासी शिवनगर वार्ड नंबर 8 रुद्रपुर को गिरफ्तार किया है और के उसके कब्जे से चोरी किए गए ₹40000 में से ₹28000 की नगदी एक रियलमी का फोन और सोने की अंगूठी, सोने के टॉप्स बरामद किए हैं। बताया जा रहा है संदीप कश्यप पर इससे पहले भी चोरी के मामले में चार मुकदमे दर्ज हैं और वह पहले भी चोरी के मुकदमे में जेल जा चुका है।


Spread the love