उत्तराखण्डः रुद्रपुर पहुंचे प्रभारी मंत्री गणेश जोशी! गणतंत्र दिवस समारोह में की शिरकत, प्रदेशवासियों को दी बधाई

Spread the love

रुद्रपुर। देश आज 75वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मना रहा है। उधम सिंह नगर के मुख्यालय रुद्रपुर पुलिस लाइन में भी गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान जनपद के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने ध्वजारोहण कर प्रदेशवासियों और जनपद वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाए दी। जिसके बाद विभिन्न दलों द्वारा सलामी दी गई। पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन और स्कूली बच्चों द्वारा झाकिया प्रस्तुत की गई। इसके अलावा स्कूली बच्चों द्वारा देश भक्ति गीतों में रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस दौरान पुलिस की डॉगी मोली के द्वारा प्रभारी मंत्री को फूलो की टोकरी देने के बाद सलामी दी जिससे खुश होकर मंत्री ने डॉगी मोली को 2100 रूपये का इनाम देने की घोषणा की। इस दौरान प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि 2014 में जब पहली बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तब हमारे देश की आर्थिक व्यवस्था दसवीं स्थान पर थी। लेकिन आज हम विश्व की पांचवी अर्थव्यवस्था बन गए हैं। और 2024 में पुनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनते हैं तो हमारी अर्थव्यवस्था विश्व तीसरे नंबर पर होगी। उन्होंने बताया कि पहले हम विदेश से हथियार आयात करते थे। लेकिन आज हम 82 देश को निर्यात करते हैं। इसमें हमारी अर्थव्यवस्था काफी मजबूत है और हमारे सैनिक पहले से भी ज्यादा अब शक्तिशाली बन गए हैं वहीं उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा जो योजनाएं धरातल पर लाई गई है। सभी जनता को उसका लाभ मिला है।


Spread the love