देहरादून। उत्तराखण्ड में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। पहाड़ से लेकर मैदान तक कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है, जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित नजर आ रहा है। ठण्ड के साथ ही कोहरे का असर भी देखने को मिल रहा है। मैदान में कोहरे के चलते वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गए हैं। राजधानी देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में कोहरे का खास असर देखने को मिल रहा है। इधर मौसम विभाग ने पांच जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून एयरपोर्ट पर आज घना कोहरा छाया रहा। जिसके चलते विजुअलिटी गिरकर मात्र 50 मीटर हो गई। जिससे देहरादून एयरपोर्ट पर आने वाली फ्लाइट प्रभावित हुई।