उत्तराखण्डः आज उत्तराखण्ड पहुंचेंगे गृहमंत्री शाह! ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में गंगा घाट पर करेंगे आरती, अलर्ट हुआ प्रशासनिक अमला

Spread the love

ऋषिकेश। गृहमंत्री अमित शाह आज शनिवार को उत्तराखण्ड दौरे पर रहेंगे। वह परमार्थ निकेतन के गंगा घाट पर आरती करेंगे। उनके वीवीआईपी कार्यक्रम को लेकर पुलिस के साथ सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। पुलिस और सभी सुरक्षा एजेंसियों ने कार्यक्रम स्थल के आसपास निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को संभाल लिया है। वह राजधानी देहरादून में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन समारोह में भी शिरकत करेंगे। जनपद पौड़ी की एसएसपी श्वेता चौबे ने गृहमंत्री की सुरक्षा में तैनात होने वाले पुलिस कर्मियों को ब्रीफ किया। उनको गृहमंत्री के कार्यक्रम की पूरी जानकारी देकर समय से ड्यूटी संभालने के निर्देश दिए। किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करने के लिए भी कहा। एसएसपी ने बताया कि सुरक्षा एजेंसी के अलावा पुलिस ने अपनी ओर से गृहमंत्री की सुरक्षा में 5 एसपी, 8 सीओ, 8 इंस्पेक्टर, 25 सब इंस्पेक्टर, दो प्लाटून पीएसी सहित करीब 300 पुलिसकर्मी तैनात किए हैं। इसके अलावा टिहरी के एसएसपी नवनीत भुल्लर और जनपद चमोली की एसपी रेखा यादव सहित कई आईपीएस और यूपीएस अधिकारी परमार्थ निकेतन और कार्यक्रम स्थल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाल रहे हैं।


Spread the love