उत्तराखण्डः एक और बड़ा सड़क हादसा! 500 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन, दो लोगों की मौत

Spread the love

देहरादून। उत्तराखण्ड में आज एक और बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां विकासनगर से चूना लेकर हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के चौपाल जा रहा एक युटीलिटी वाहन हरिपुर-क्वानू मीनस मार्ग पर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गया। दुर्घटना में शिमला जिले के चौपाल निवासी दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। एसडीआरफ की टीम ने दोनों शवों को खाई से बाहर निकाला। राजस्व पुलिस के मुताबिक हादसा तब हुआ जब चालक वाहन से बाहर निकला था। वाहन अचानक पीछे जाने लगा और खाई में गिर गया। राजस्व पुलिस के मुताबिक शुक्रवार सुबह विकासनगर से एक वाहन चूना लेकर शिमला जिले के नेरवा तहसील क्षेत्र के चौपाल जा रहा था। वाहन में चालक सहित तीन लोग सवार थे। सुबह करीब 6.30 बजे हरिपुर – क्वानू मीनस मार्ग पर टिमराधार आरालानी के पास चालक वाहन को सड़क पर खड़ा कर किसी काम के लिए बाहर निकला। इस दौरान अचानक वाहन पीछे की ओर जाने लगा। जब तक किसी की समझ में कुछ आता वाहन टौंस नदी के किनारे 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। क्षेत्रीय ग्रामीणों की सूचना पर राजस्व पुलिस के उप निरीक्षक चंदौ जगत राम वर्मा, सुरेंद्र कुमार आदि मौके पर पहुंचे। सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ डाकपत्थर की टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। राजस्व उपनिरीक्षक ने बताया कि वाहन में सवार दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी।


Spread the love