उत्तराखंड शासन सख्त: अवैध कटान मामले में जीरो टॉलरेंस नीति के तहत होगी कार्रवाई! जांच रिपोर्ट का इंतजार

Spread the love

उत्तराखंड प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण आरके सुधांशु ने कहा है कि अवैध कटान मामले में जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि चकराता की कनासर रेंज में काटे गए हरे पेड़ों के मामले में विस्तृत रिपोर्ट तलब की गई है। इस मामले में बड़ी कार्रवाई होगी। चकराता वन प्रभाग की कनासर रेंज में वन विभाग अब तक करीब 4000 स्लीपर बरामद कर चुका है। शुरुआती छापेमारी के दौरान कई ग्रामीणों ने कहा कि यह नापखेत के तहत माफी की लकड़ी है, लेकिन जैसे-जैसे कार्रवाई आगे बढ़ी, ग्रामीण ने जगह-जगह छिपाए गए स्लीपर खुद इधर-उधर फेंक दिए। प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण आरके सुधांशु ने शनिवार को बताया कि पुरोला के टौंस वन प्रभाग की रिपोर्ट शासन को मिल चुकी है। इसका परीक्षण कराया जा रहा है। सोमवार तक मामले में दोषी पाए गए अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई हो सकती। लेकिन चकराता मामले में शासन को वन मुख्यालय की शुरूआती रिपोर्ट का इंतजार है।


Spread the love