उत्तराखण्डः ड्रग फ्री देवभूमि अभियान! नशीले इंजेक्शन और स्मैक के साथ दो गिरफ्तार

Spread the love

चंपावत। बनबसा। ड्रगफ्री देवभूमी अभियान 2025 के क्रम में थाना बनबसा क्षेत्र से दो आरोपियों से 600 नशे के इंजेक्शन और 05.70 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है। पुलिस को नेपाल सीमा क्षेत्र में मादक पदार्थो की तस्करी की सूचना प्राप्त हो रही थी। जिसकी रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक ने एसओजी व थाना बनबसा को ठोस कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में दिनांक 03-02-24 को जनपद चम्पावत के थाना बनवसा क्षेत्रान्तर्गत थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण व एस.ओ.जी प्रभारी मनीष खत्री एंव ANTF प्रभारी सोनू सिंह के नेतृत्व में चौकी शारदा बैराज पुलिस टीम व एस.ओ.जी टीम द्धारा संयुक्त चैकिंग के दौरान मलेरिया नाला बैराज बन्धा मार्ग पर मोटरसाइकिल नं0 M2P237 को चैकिंग हेतू रोका गया व संदिग्ध स्थिति मे भागने का प्रयास कर रहे थे। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह पीलीभीत से यह इंजेक्शन खरीद कर लाए थे और नेपाल में बेचने की फिराक में थे।


Spread the love