नैनीताल। नैनीताल में लगातार बढ़ती पर्यटको की संख्या व पर्यटको को हो रही परेशानियों को देखते हुए डीआईजी डॉ. नीलेश आंनद भरणे ने पर्यटको की सुविधा के लिए एक मार्गदर्शिका छपवाई है। जिसको बटवाकर उसका प्रचार प्रसार किया जा रहा है ताकि पर्यटको को सुविधा मिल सके।
बता दे कि डीआईजी डॉ. नीलेश आंनद भरणे द्वारा नगर में आने वाले पर्यटको की सुविधा के लिए एक मार्गदर्शिका छपवाकर बांटी जा रही है जिसमे नगर की सभी पार्किंगों के क्यू आर कॉर्ड को छापा गया है। जिसको स्कैन कर नगर की सभी पार्किंगों के बारे में जानकारी मिल सकेगी और टैक्सी को लेकर भी पेम्फलेट छपवाकर नगर के अलग अलग पर्यटन स्थलों की रेट लिस्ट दी गई है। जिससे पर्यटको को सुविधा मिलेगी।
वही पत्रिका पर मौजूद अधिकारियों के नम्बर भी दिए गए है जिससे पर्यटक से होने वाली परेशानियों पर सहायता प्राप्त कर सकते हैं। वही नगर में साफ सफाई,शराब पीकर वाहन न चलने जैसी अन्य चीजों के बारे में जानकारी दी गई ताकि नैनीताल आने पर्यटकों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि डीआईजी द्वारा पर्यटको की सुविधा के लिए मार्गदर्शिका पर नगर की पार्किंग का मानचित्र भी बनाया गया है साथ ही 6 पार्किंगों के क्यू आर कोड लगाए गए है।