उत्तराखण्डः लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे कांग्रेसी! मल्लिकार्जुन खड़गे देंगे जीत का मंत्र, कार्यकर्ताओं से किया ये आहवान

Spread the love

देहरादून। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। 26 जनवरी से लेकर 28 जनवरी तक पार्टी के कई केंद्रीय नेता देहरादून पहुंच रहे हैं। इस दौरान पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी, मेनिफेस्टो कमेटी की बैठकों के साथ-साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी को जीत का मंत्र देंगे। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बताया कि उत्तराखंड दौरे से पहले स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भक्त चरण दास भी उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं, जबकि 27 जनवरी को ऑल इंडिया मेनिफेस्टो कमेटी भी देहरादून पहुंच रही है, जिसका एजेंडा तय हो गया है। इसके बाद 28 जनवरी को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे देहरादून पहुंच रहे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आहवान किया है कि सारे मतभेद मिटाकर आगामी चुनावों की तैयारियों में जुट जाएं।


Spread the love