उत्तराखण्डः कांग्रेस विधायक ने भाजपा सांसद निशंक के बयान पर किया पलटवार! विकास कार्यों पर खुली बहस की दी चुनौती

Spread the love

हरिद्वार। कांग्रेस द्वारा अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण अस्वीकार करने के बाद राजनीति गरमा गई है। ज्वालापुर से कांग्रेस विधायक रवि बहादुर ने हरिद्वार से भाजपा सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के बयान पर पलटवार किया और कहा कि सांसद निशंक को रोजगार शिक्षा और स्वास्थ्य से कोई लेना देना नहीं है इसलिए वो बेवजह की बयानबाजी कर रहे हैं। इसके साथ ही विधायक रवि बहादुर ने सांसद निशंक को विकास कार्यों पर खुली बहस करने की चुनौती भी दी। गौरतलब है कि दो दिन पहले सांसद निशंक ने अपने बयान में कहा था कि प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण अस्वीकार करके कांग्रेस खुद को खत्म करना चाहती है। ज्वालापुर से कांग्रेस विधायक रवि बहादुर ने आज हरिद्वार प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस कर सांसद निशंक के इस बयान का पलटवार किया और पुणे विकास कार्यों पर खुली बहस करने की चुनौती भी दी।


Spread the love