देहरादून। उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्विटर पर कहा कि आज मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चमोली जिले की नीती-माणा घाटी की महिलाओं द्वारा लिखे गए पत्र का उल्लेख किया। यह उनके द्वारा की गई अपील का परिणाम है। देश के पहले गांव माणा में पीएम मोदी ने कहा कि यहां आने वाले श्रद्धालु भोज पत्र से बने उत्पादों के साथ-साथ स्थानीय उत्पादों को भी अच्छे दामों पर खरीद रहे हैं।
मुख्यसेवक सदन में आदरणीय प्रधानमंत्री जी के #MannKiBaat कार्यक्रम का 103वां संस्करण सुना। इसके उपरांत स्वनिधि परिवार के लाभार्थियों के साथ संवाद किया एवं लाभार्थियों व इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंकर्स सहित अन्य लोगों को सम्मानित किया।
पीएम स्वनिधि योजना के… pic.twitter.com/pSvUexVd7B
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 30, 2023
आगे बोले कि भोज पत्र देवभूमि उत्तराखंड की प्राचीन विरासत का एक हिस्सा है। हमारी सरकार राज्य की सभी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित और बढ़ावा देने की दिशा में लगातार काम कर रही है। माणा गांव उत्तराखंड में स्थित है। यह भारत-तिब्बत सीमा के निकट है। गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 103वें संस्करण में कहा था कि देवभूमि उत्तराखंड की माताओं और बहनों द्वारा उन्हें लिखे गए कुछ पत्र दिल को छू लेने वाले हैं।
आज 'मन की बात' कार्यक्रम में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने जनपद चमोली की नीती-माणा घाटी की महिलाओं द्वारा लिखे गए पत्र का जिक्र किया। माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा देश के प्रथम गांव माणा से की गई अपील का ही परिणाम है कि आज यहां आने वाले तीर्थयात्री भोजपत्र के… pic.twitter.com/uJseaBmYcg
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 30, 2023