Friday, June 2, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडदुर्घटना! पेड़ से टकराई स्कूल बस, एक छात्रा की मौत, कई घायल

दुर्घटना! पेड़ से टकराई स्कूल बस, एक छात्रा की मौत, कई घायल

देहरादून। विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बाड़वाला में सोमवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिसमें बच्चों को लेकर जा रहीं एक स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, हादसे में एक स्कूली छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य छात्र घायल हो गए। जिनका अस्पताल में उपचार जारी हैं।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह बाड़वाला स्थिति एक निजी स्कूल की बस डाकपत्थर से बच्चों को लेकर जा रही थी की तभी जलालिया पीर के समीप बस एकाएक पेड़ से टकरा गई। बस के पेड़ से टकराते ही बच्चों में चीख पुकार मच गई। वहीं इस हादसे में स्कूल बस में सवार 12 वर्षीय छात्रा श्रृष्टि की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।जबकि बस में सवार अन्य छात्र नितेश नेगी गंभीर रूप से घायल हो गया। तो वहीं कुछ छात्रों को हल्की चोटें आईं हैं। श्रृष्टि की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ हैं। पेड़ से टकराने के बाद स्कूल बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया हैं।

वहीं, डाकपत्थर चौकी इंचार्ज जयवीर सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। साथ ही दुर्घटना के कारणों की भी जांच की जा रही है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें