पहाड़ी क्षेत्रों में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश व बर्फ़बारी के आसार

Spread the love

पहाड़ों में फिर से बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के आसार हैं। मंगलवार को धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत मिली। हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को मौसम का मिजाज बदल जाएगा।

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को पहाड़ों में बर्फबारी होने के आसार हैं। मैदानी इलाकों में बारिश होगी। वहीं पहाड़ी इलाकों में कई स्थानों पर अब भी बर्फ जमी हुई है। नैनीताल में ऊंचाई वाले इलाकों के अलावा मुक्तेश्वर, रामगढ़ और ओखलकांडा में मोटी बर्फ जमी हुई है। अगर फिर से बर्फबारी होती है तो आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होना है। इस बार रिकार्ड तोड़ बारिश हो चुकी है। साथ ही बर्फबारी भी जमकर हुई है। राहत की बात यह है कि मतदान वाले दिन मौसम साफ रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार हालांकि अंतिम रिपोर्ट आना बाकी है फिर भी जो प्रारंभिक जानकारी आई है उसके अनुसार 14 फरवरी को मौसम साफ रह सकता है।


Spread the love