देहरादून- उत्तराखण्ड में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। जिसमें हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के बोर्ड परीक्षाएं की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 22 फरवरी से 20 मार्च के बीच होनी है। जिसको लेकर शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने प्रधानाचार्य स्कूल प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं।
शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने कहा है कि तय तिथि के आधार पर प्रयोगात्मक परीक्षाएं करानी आवश्यक है। सभी स्कूल प्रबंधक और प्रधानाचार्य उन सभी शिक्षकों को परीक्षा कराने के निर्देश दें जिन्हें प्रयोगात्मक परीक्षा का दायित्व सौंपा गया है।