Friday, March 29, 2024
No menu items!
Homeउत्तराखंडकेदारनाथ स्थित ध्यान गुफा का किराया हुआ दोगुना, अब गुफा में...

केदारनाथ स्थित ध्यान गुफा का किराया हुआ दोगुना, अब गुफा में ध्यान के लिए खर्च करने होंगे इतने रुपए

रुद्रप्रयाग। 6 मई से शुरु हो रही केदारनाथ यात्रा को लेकर इस बार कपाट खुलने से एक माह पहले ही ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। इस बार लोगों में केदारनाथ यात्रा को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। जिसके चलते केदारनाथ धाम में स्थित ध्यान गुफा के लिए भी एक महीने पहले से ही जून तक के लिए आनलाइन बुकिंग हो चुकी है, लेकिन इस बार ध्यान गुफा में ध्यान लगाने के लिए लोगों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी, क्योंकि गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) ने ध्यान गुफा की बढ़ती मांग और लोकप्रियता को देखते हुए इस यात्रा सीजन के लिए गुफा का किराया बढ़ाकर दोगुना कर दिया है।
निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक गढ़वाल सुदर्शन सिंह खत्री ने बताया कि पूर्व में ध्यान गुफा का किराया 1500 रुपये था, जो अब 3000 रुपये हो गया है।
गौरतलब हो की 2018 में गुफा का निर्माण नेहरू पर्वतोरोहण संस्थान ने किया था। जहां वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री मोदी ने भी ध्यान किया था। जिसके बाद से ही लोगों के बीच इस गुफा की लोकप्रियता बढ़ गई थी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें