Sunday, June 4, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडयहां कड़ाके की ठंड में नवजात को फेंक गई मां, आरोपित मां...

यहां कड़ाके की ठंड में नवजात को फेंक गई मां, आरोपित मां बाप की तलाश में जुटी पुलिस

उत्तराखंड के हलद्वानी में मां और बेटे के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, यहां एक मां ने नवजात को जन्म के बाद कड़ाके की ठंड में बिना कपड़ो के मैदान फेंक दिया। वहीं नवजात के रोने की आवाज सुनकर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बताया कि नवजात स्वस्थ्य है। पुलिस द्वारा आरोपी मां-बाप की तलाश की जा रहीं हैं।

मंडी चौकी इंचार्ज विजय पाल सिंह ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि बरेली रोड में पुरानी आइटीआइ मैदान में एक नवजात बिना वस्त्रों के पड़ा है। सूचना पर वह तत्काल मौके पर पहुंचे और नवजात को उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल में लेकर गए। बताया जा रहा है कि नवजात को जन्में दो दिन ही हुए हैं। ब्रहस्पतिवार की सुबह ही उसे मैदान में फेंका गया है। उन्होंने बताया आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रहीं हैं।
फिलहाल नवजात को पुलिस निगरानी में अस्पताल में ही रखा गया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें