Friday, March 29, 2024
No menu items!
Homeउत्तराखंडकिस तरह कोरोना पॉजिटिव लोग भी कर सकतें है अपने मताधिकार का...

किस तरह कोरोना पॉजिटिव लोग भी कर सकतें है अपने मताधिकार का प्रयोग, जानिए लिंक पर

कोरोना पॉजिटिव मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाएंगे। जिसके लिए नैनीताल जिला प्रशासन कोरोना संक्रमित लोगों को पोस्टल बैलेट से अपने मत का प्रयोग करने की अनुमति देगा। जिसके लिए पॉजिटिव मतदाताओं को मतदान से तीन-चार दिन पूर्व अपना पंजीकरण करवाना होगा। जिसके बाद प्रशासन द्वारा पोस्टल बैलेट मतदाता के घर पहुंचा दिया जाएगा।

मतदाता घर पर ही पोस्टल बैलेट से अपने मताधिकार का प्रयोग कर इसे निर्वाचन अधिकारी को सौंप देगा। मतदान के दिन ही सर्विस वोटरों के साथ उनके मतपत्र गिने जाएंगे। यही सुविधा दिव्यांग एवं 80 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं को भी दी जा रही है।

उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि जिसका नोटिफिकेशन आ चुका है। जिससे बढ़ते कोरोना के खतरे के बीच मतदान प्रतिशत बढ़ाने में भी इस प्रक्रिया से मदद मिलेगी। साथ ही दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाता भी इस सुविधा का लाभ दिया जाएगा।

बता दें वर्तमान में जिले में चार सौ से अधिक कोरोना के एक्टिव केस हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें