राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन में बढ़ोतरी कर सरकार ने दिया नए साल का तोहफा

Spread the love

देहरादून- राज्य सरकार ने पेंशन बढ़ोतरी की मांग कर रहे राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन में 1000 से 1400 रुपये बढ़ोतरी करते हुए आंदोलनकारियों को तोहफा दिया हैं, जिसके लिए शासन की ओर से पेंशन बढ़ाने का शासनादेश भी जारी कर दिया गया है, और इस फैसले से राज्य के करीब सात हजार से अधिक राज्य आंदोलनकारियों को लाभ मिलेगा।
अपर सचिव रिद्धिम अग्रवाल ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए बताया की राज्य आंदोलन के दौरान जेल गए या घायल हुए आंदोलनकारियों की पेंशन पांच हजार से बढ़ाकर छह हजार रुपये प्रति माह की गई है। इसके अलावा अन्य राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन में 1400 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद अब उन्हें 3100 की जगह 4500 रुपये प्रति माह पेंशन मिलेगी।

बता दें की लंबे समय से पेंशन की मांग कर रहें राज्य आंदोलनकारियों को राज्य स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पेंशन बढ़ाने की घोषणा की थी, जिसके बाद अब जाकर राज्य आंदोलनकारियों को सरकार की ओर से तोहफा मिला हैं।


Spread the love