देहरादून उत्तराखंड जिले की चम्पावत विधानसभा में होने वाले उपचुनाव व मतगणना की तिथि तय हो गई है।
चंपावत उपचुनाव के लिए 31 मई को मतदान होगा और 3 जून को परिणाम सामने आएंगे। जबकि 4 मई को चंपावत चुनाव को लेकर चुनाव आयोग नोटिफिकेशन जारी करेगा और नॉमिनेश की आखिरी तारीख 11 मई तय की गई है, वहीं नामांकन वापस लेने की तारीख 17 मई तय की गई है।
गौरतलब हो कि चंपावत से विधायक बने कैलाश गहतोड़ी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद धामी ने चंपावत से चुनाव लड़े का ऐलान किया था।
