भवाली– नगर पालिका भवाली द्वारा इन दिनों शहर को स्वच्छ बनाने के लिए लगातार सफाई अभियान चलाया जा रहा हैं, जिसको लेकर पालिका द्वारा शिप्रा सफाई अभियान के तहत बीते एक सप्ताह से रामगढ़ रोड, नगर पालिका खेल मैदान के समीप शिप्रा में भारी मात्रा में फैले कूड़ा करकट को शनिवार को एकत्र एक डम्पिग जोन को भेजा।
अभियान के दौरान पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा व ईओ संजय कुमार ने नगरवासियों से शिप्रा सफाई अभियान में सहयोग करते हुए उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी को स्वच्छ बनाये रखने की अपील की।
गौरतलब हो की भवाली नगरपालिका द्वारा जून से 3 महीने का शिप्रा व्यापक सफाई अभियान चलाया गया है। जिसको लेकर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा ने कहा की शिप्रा के इस व्यापक सफाई अभियान से जहां उत्तरवाहिनी शिप्रा स्वच्छ व निर्मल होगी वहीं प्राकृतिक जल श्रोतों के संरक्षण व उनके रिचार्ज होने के लिए भी ये बेहद कारगर साबित होगा।
