देहरादून में स्थित दून विश्वविद्यालय में द्वितीय दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। समारोह में राज्यपाल ले जनरल गुरमीत सिंह मुख्य अतिथि रहें। इस दौरान हंस फाउंडेशन के प्रणेता माता मंगला व देवेंद्र दास को डी लीट को मानद उपाधि प्रदान की गई। एसजीआरआर विवि के कुलपति डॉ.उदय सिंह रावत ने प्रतिनिधि के तौर पर उपाधि हासिल की।
मंगलवार को आयोजित दीक्षांत समारोह में कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियां गिनाई। इस दौरान राज्यपाल जनरल गुरमीत सिंह ने छात्रों को संबोधित कर कहा कि कठिन मेहनत का कोई विकल्प नहीं, वहीं कहा कि आप डिग्री लेकर जा रहें हैं, ये भविष्य की ओर आपका पहला कदम है। अब हमारे समाज में बेटियां खड़ी हो गई है। इस प्रदेश की महिलाओं में अलग ऊर्जा हैं।
इस दौरान दून विश्वविद्यालय के 2017, 2018, 2019, 2020, 2017 बैच के छात्रों को उपाधि प्रदान की। वहीं 2017, 2018, 2019, 2020 बैच के स्वर्ण पदक विजेताओं को डिग्री प्रदान की गई।