Saturday, April 20, 2024
No menu items!
Homeउत्तराखंडचलना है तब-तक, जब-तक मंजिल ना मिल जाएं, चाहे आंधी आएं या...

चलना है तब-तक, जब-तक मंजिल ना मिल जाएं, चाहे आंधी आएं या तूफान आएं: ऐसा ही कुछ कर दिखाया देवभूमि के बेटे रोहित ने, करोड़ो पैकेज की जॉब का मिला ऑफर

चलना है तब-तक, जब-तक मंजिल ना मिल जाएं, चाहे आंधी आएं या तूफान आएं। ऐसा ही कुछ कर उत्तराखंड पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार बेटे रोहित नेगी ने। 22 वर्षीय रोहित नेगी को करोड़ो के पैकेज वाले कि जॉब का ऑफर आया है।

उत्तराखंड पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार के रोहित ने बताया कि स्नातक की पढ़ाई करने के बाद उन्हें जॉब हासिल करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा क्योंकि वह कम सैलरी पैकेज में काम नहीं करना चाहते थे। बताया की उनकी लाइफ में एक ऐसा मौका भी आया जब उन्हें मात्र 20 हजार रुपये की नौकरी का ऑफर मिला। लेकिन उन्होंने 20 नौकरी के बजाय अपनी पढ़ाई की ओर ध्यान दिया। और अपनी मेहनत पर भरोसा कर पढ़ाई में जुट गए और अब उन्हें 2.05 करोड़ की सालाना पैकेज वाली जॉब का ऑफर आया है।

बता दें कि रोहित आईआईटी गुवाहाटी से एमटेक कर रहें हैं और सेकेंड ईयर के छात्र हैं। उबर इंटरनेशनल ने 3 राउंड में हुए इंटरव्यू के बाद उन्हें करोड़ो के पैकेज वाली जॉब ऑफर की है। रोहित के पिता किसान है किसान होने के बाद भी उन्होंने अपने बेटे की पढ़ाई में कोई भी कमी नही आने दी और लगातार रोहित को आगे बढ़ने पढ़ाई करने व मेहनत करने के लिए सपोर्ट किया। जिस कारण आज रोहित को करोड़ो की जॉब का ऑफर मिला है।

बताते चलें कि रोहित को कॉलेज प्लेसमेंट के दौरान उन्हें उबर इंटरनेशनल ने 2.04 करोड़ रुपये पैकेज वाली जॉब ऑफर की है। जब रोहित की पढ़ाई कम्प्लीट हो जाएगी तो वह एक साल तक देश मे ही उबर के लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर कार्य करेंगे। एक साल बाद उन्हें जॉब के लिए दूसरे देश भेजा जा सकता है। रोहित की इस सफलता से उनके परिजनों में खुशी का माहौल है। उनकी इस सफलता पर उन्हें बधाइयां देने वालों का तांता लग गया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें