Thursday, April 18, 2024
No menu items!
Homeउत्तराखंडअनुसूचित जाती आयोग के उपाध्यक्ष पिसी गोरखा ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का...

अनुसूचित जाती आयोग के उपाध्यक्ष पिसी गोरखा ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा, सम्बंधित अधिकारियों को राहत राशि देने के दिए निर्देश

नैनीताल। बुधवार को उत्तराखंड अनुसूचित जाति अयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा द्वारा अधिकारियों के साथ आपदा प्रभावित गाँव दौरा किया गया। और प्रभावितों को मौक़े पर ही तत्काल राहत राशी उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ग्राम उल्गोर, धारी, ताड़ीखेत, हरीनगर अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्रों का बीते ढाई महीने पहले आई आपदा क्षेत्रों का निरीक्षण किया। जिसमें ग्रामीणों ने बताया आपदा के दो माह बाद कोई भी अधिकारी क्षेत्र का जयजा लेने नही पहुंचे। जिसका अयोग ने संज्ञान लेते हुए, राजस्व के अधिकारियो के साथ राजकीय इण्टर कॉलेज ताड़ीखेत में शिविर आयोजित किया। जिसमे समस्त ग्रामीणों ने अपनी समस्या उपाध्यक्ष के सामने रखी, पीड़ित परिवारों को आपदा राहत राशि नही मिलने से विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि पीड़ित परिवारों को आचार संहिता से पहले सूची तैयार कर आपदा राहत राशि वितरण करें । इस दौरान कोशियाकुटली उपजिलाधिकारी राहुल शाह को निर्देश देते हुए कहा कि 35 से अधिक परिवारों के घरों को भविष्य में आपदा से खतरा होने से, विस्थापन के लिए विभागीय प्रक्रिया पुर्ण करते हुए भूमि आवंटन के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए। साथ गाँव के क्षतिग्रस्त पैदल रास्ते, पानी, अल्प क्षति ग्रस्त भवनों के लिए धन राशि उपलब्ध कराते हुए निर्माण करने के निर्देश दिए। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी बेतालघाट ने बताया कि विकास खण्ड में 72 मकान निर्माण के आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 12 की स्वीकृति मिल गई है, इस दौरान तहसीलदार जलसंस्थान उघान कृषि ग्रामीण निर्माण विभाग खडविकास अधिकारी सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे
जिसके बाद उपाध्यक्ष पीसी गोरखा विकासभवन भीमताल पहुँचे कर लोक निर्माण विभाग, पेयजल, जल निगम, नलकूप खण्ड, सामाजकल्याण, मत्स्य विभाग, उद्यान विभाग, शिक्षा विभाग, ग्रामीण निर्माण विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, कॉपरेटिव विभाग, पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ स्पेशल कोपोनेंट की प्लान के तहत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि 19 प्रतिशत अनुसूचित जाति निर्माण कार्य का बजट आरक्षित क्षेत्रो पर ही व्यय किया जाए। ऐसा नहीं होने पर आयोग द्वारा। सख़्त कदम उठाए जाएंगे। एस सी पी योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभाग को पुरस्कृत भी किया जायेगा। इस दौरान डी डी ओ गोपाल गिरी जी,
सी ओ सीटी नैनीताल,डी पी ओ व्योमा जैन ज़िला समाज कल्याण अधिकारी सहित जनपद के अधिकारी मौजूद थे ।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें