रामनगर के ढिकुली में राउंड टेबल बैठक जारी, विश्व में बदलते मौसम पर अहम चर्चा

Spread the love

उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के रामनगर में G20 कार्यक्रम को लेकर राउंड टेबल बैठक शुरू हो गई है। जिसमें विदेशी डेलीगेट्स के साथ प्रदेश के मुख्य सचिव एसएस संधू व भारत के कई वैज्ञानिक शामिल हैं। रामनगर के ढिकुली क्षेत्र में हो रही इस राउंड टेबल बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा चल रही है। इस बैठक में विश्व में बदलते मौसम व कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर राउंड टेबल में वैज्ञानिक चर्चा कर रहे हैं। बैठक क्लाइमेट चेंज को लेकर पूरे विश्व के लिए काफी अहम होगी। बता दें कि जी20 में शामिल देशों के अलावा भारत के मित्र देशों के वैज्ञानिक इस चर्चा में हिस्सा ले रहे हैं। बैठक राउंड टेबल कांफ्रेंस ढिकुली के ताज रिजॉर्ट में चल रही है। इस बैठक में 17 देशों से आए 51 डेलीगेट्स हिस्सा ले रहे हैं। बैठक में हरित, विकास, जलवायु वित्त और लाइफ, त्वरित, समावेशी और लचीला विकास.सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स पर तेजी लाना.तकनीकी परिवर्तन और डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना, 21वीं सदी के लिए बहुपक्षीय संस्थान, महिलाओं के नेतृत्व में विकास के प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा हो रही है। बता दें कि जी-20 की बैठक रामनगर में 28 मार्च से लेकर 30 मार्च तक चलेगी।


Spread the love